मेडिकल कॉलेज में नमाज पढ़ने पर 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज परिसर में कुछ लोगों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। जांच के बाद इस मामले में रविवार को 27 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।


शहर में तब्लीगी जमात से आए बिहार के चार जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद इनके संपर्क में आए 28 लोगों को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में लाया गया था। इस दौरान 27 नमाजियों ने अस्पताल परिसर में नमाज अदा की थी। 

किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। जांच के लिए पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज आई। 27 लोगों के नाम प्रकाश में आए। इन लोगों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया था। 

थानाध्यक्ष उत्तर नीरज मिश्रा ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ने पर 27 नमाजियों के खिलाफ जिला अस्पताल चौकी प्रभारी धर्मपाल सिंह की तहरीर पर महामारी अधिनियम 1957 की धारा तीन के तहत मामला दर्ज कर लिया है।