हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई जिले में निर्मम हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार सुबह पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम ललुआपुर में हिस्ट्रीशीटर जगतराम ने अपनी पत्नी अरुणा (42) की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। 


घटना के पीछे घरेलू विवाद की बात सामने आई है। मृतका के पिता जागेश्वर निवासी ललुआपुर  की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। हिस्ट्रीशीटर जगतराम फरार है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।